बिजली विभाग ने देवघर व गोड्डा में चलाया अभियान, 20 मार्च तक 1570 लाइन किये डिस्कनेक्ट
विभागीय जानकारी के अनुसार, मुख्यालय के 26 बड़े बकायेदारों में शुमार सरकारी विभागों से बिजली बकाये की राशि जमा नहीं हो रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2024 6:06 AM
बिजली विभाग की ओर से मार्च इंडिंग को देखते हुए विद्युत अंचल अंतर्गत देवघर व गोड्डा जिले में बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में 20 मार्च तक विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों की टीम ने देवघर, मधुपुर व गोड्डा विद्युत प्रमंडल क्षेत्र के 1570 बकायेदारों का लाइन डिस्कनेक्ट किया. इन उपभोक्ताओं पर कुल दो करोड़ 26 लाख 86 हजार रुपये की राशि शामिल थी. वहीं विभाग की ओर से चलाये गये अभियान के तहत विभागीय कोष में 16 करोड़ 83 लाख रुपये का राजस्व जमा चुका है. इनमें सिर्फ देवघर विद्युत अवर प्रमंडल के अंतर्गत 283 बकायेदारों व जसीडीह विद्युत अवर प्रमंडल अंतर्गत 534 बकायेदारों का लाइन डिसकनेक्ट किया जा चुका है.
सरकारी विभागों से जमा नहीं हो रही राशि
विभागीय जानकारी के अनुसार, मुख्यालय के 26 बड़े बकायेदारों में शुमार सरकारी विभागों से बिजली बकाये की राशि जमा नहीं हो रही है. इन विभागों के उपर 26 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है.
केवल पोस्टल विभाग ने जमा किया बकाया
विभागीय जानकारी के अनुसार, सरकारी बकायेदारों में से सिर्फ पोस्टल विभाग की ओर से बकाये का राशि जमा की गई है. यह राशि लगभग एक लाख से अधिक की है, जो विभागीय कोष में जमा हुई है.
क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता
विभाग की ओर से बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जो भी बकायेदार हैं, वे ससमय अपना बकाया जमा कर दें. अब तक विद्युत अंचल क्षेत्र के 1570 बकायेदारों का लाइन डिस्कनेक्ट किया जा चुका है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .