Deoghar News : बिजली विभाग ने शुरू की मेले की तैयारी, बदले जायेंगे नंगे तार, लगेंगे स्मार्ट मीटर

शिवगंगा समेत बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग की टीम ने रविवार को निरीक्षण किया.

By Sanjeev Mishra | June 1, 2025 8:30 PM
an image

संवाददाता, देवघर : शिवगंगा समेत बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग की टीम ने रविवार को निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग की टीम ने खजुरिया गेट, कांवरिया पथ और दुम्मा बॉर्डर तक का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान ल्यूमिनो एजेंसी को निर्देश दिया गया कि जहां-जहां अब तक नंगे तार हैं, उन्हें शीघ्रता से केबल तारों से बदला जाये. वहीं, 33 केवी व 11 केवी फीडरों में पेड़ की डालियों व टहनियों की छंटाई का जिम्मा स्थानीय संवेदकों को सौंपा गया है. फीडर बंदी की पूर्व सूचना आमजनों तक समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने के निर्देश भी दिये गये हैं. टीम ने मेंटेनेंस कार्यों के तहत ट्रांसफॉर्मर, पीएसएस ब्रेकर जैसे उपकरणों की मरम्मत और दुरुस्तीकरण पर भी जोर दिया. इसके साथ ही, उपभोक्ताओं के पुराने एवं जॉइंट लगे निजी सेवा तारों को बदलने और स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जीनस कंपनी को निर्देशित किया गया है. मीटर घर या दुकानों के बाहर लगाने को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि मेला के दौरान लीकेज करंट की समस्या से राहत मिल सके. विभाग ने अपील की है कि आवश्यक कार्यों के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर आमजन सहयोग करें. विभाग ने कहा है कि श्रावणी मेला को देखते हुए तैयारी जोरों पर है और सभी मरम्मत कार्य समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे. निरीक्षण में कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद, एसडीओ लव कुमार, एजेंसी के प्रबंधक देबाशीष सहित अन्य स्थानीय एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. हाइलाइट्स बिजली विभाग की टीम ने शिवगंगा समेत बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का किया निरीक्षण

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version