प्रतिनिधि, मोहनपुर. प्लस-टू उच्च विद्यालय मोहनपुर हाट में शनिवार को जून माह की गुरु गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी की अध्यक्षता बीइइओ संत मर्सी टुडू ने की. बैठक दो पालियों में संपन्न हुई, जिसमें प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, संयोजक, शिक्षक, सीआरपी, बीआरपी व अन्य कर्मी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं. गोष्ठी में विभागीय एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गयी. यू-डायस प्लस के तीनों मॉड्यूल शिक्षक, विद्यालय व छात्र प्रोफाइल को अपडेय करने, एनआइएलपी उल्लास योजना में नव साक्षरों का विवरण अपलोड करने और विद्यार्थियों के बैंक खातों को डीबीटी हेतु आधार से लिंक कराने का निर्देश दिया गया. कक्षा एक से आठ तक मध्याह्न भोजन योजना के मेन्यू के अनुसार संचालन, एसएमएस भेजने, प्रोजेक्ट रेल, प्रयास व इंपैक्ट के तहत लक्ष्यों की प्राप्ति, टैब के माध्यम से विभागीय सूचनाओं को लिंक पर अपलोड करने पर भी जोर दिया गया. इसके अलावा नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु छात्र फॉर्म भरने, शिक्षक डायरी व पाठ योजना को अपडेट करने, इको क्लब के तहत पौधरोपण की रिपोर्टिंग पर भी चर्चा हुई. गोष्ठी में बीपीओ रमेश झा, बीआरपी गणेश गौतम, लेखपाल पार्थो सेन,कनीय अभियंता साइमन हसदा, सीआरपी सुशील यादव, छोटेलाल दास, राजकुमार दत्त, मुकेश कुमार, संजय यादव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें