संवाददाता, देवघर. शहरी क्षेत्र में लगातार निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान और कार्रवाई के बाद भी व्यवसायी सड़क का अतिक्रमण करना छोड़ नहीं रहे हैं, जिसके कारण निगम लगातार अभियान चला रहा है और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से पर कार्रवाई कर सभी से जुर्माना वसूला जा रहा है. बुधवार को भी डीसी के निर्देश पर नगर निगम और यातायात विभाग की ओर से संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह टावर चौक व जलसार रोड में चलाया गया. आठ दुकानदारों को सड़क अतिक्रमण करने के आरोप में पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें