चितरा. कोलियरी के दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को रात वृंदावन के कलाकारों ने भजन व झांकी प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया. इस दौरान कलाकारों ने वृंदावन की डांडिया महारास व फूलों की होली, बांके बिहारी का दर्शन व लठमार होली का सचिव मंचन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध कलाकार शालिनी शर्मा, उदय व अवधेश ब्रजभाषी ने घर में पधारो गजानन मेरे घर में पधारो…, जय जय ब्रजभूमि भजन प्रस्तुति दी. वहीं, मंच संचालन राजेश राय ने किया. उधर, यज्ञ समिति के अध्यक्ष विवेकानारायण देव ने वृंदावन से कलाकारों को स्मृति चिह्न व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा, चितरा थाना प्रभारी विकास पासवान, एएसआइ राम अनूप प्रसाद व सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा समेत अन्य को भी स्मृति चिह्न भेंट किया. मौके पर कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें