मधुपुर. स्थानीय कार्मेल स्कूल परिसर में शनिवार को समारोह पूर्वक क्रिसमस डे मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया. बच्चों ने अपने हुनर व कला का प्रदर्शन कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया. क्रिसमस वेद फ्रेंड्स, क्रिसमस टाइमर, मिडे, जिंगल बेल्स, आदि कार्यक्रम कर खूब मनोरंजन किया. साथ ही ईसा मसीह की धरती पर अवतरण की संपूर्ण घटना पर आधारित नाटक का भी प्रदर्शन किया. वहीं, यीशु मसीह के बताये हुए बातों पर अमल करने का संकल्प लिया. मौके पर प्राचार्य सिस्टर पुष्पा, सिस्टर अंजली, सिस्टर रवीना, सिस्टर कोयल, सिस्टर आशिमा, सिस्टर सीमा समेत दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें