सारठ बाजार. मध्य विद्यालय बामनगामा (बालक) के प्रांगण में शिक्षा विभाग झारखंड के सौजन्य से उन्नति के पहिए के तहत वर्ग अष्टम में अध्ययन रत सत्र 2023-24 तथा 2024-25 के सामान्य वर्ग के लगभग 500 छात्र-छात्राओं के बीच विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की ओर से किया गया. साइकिल वितरण का कार्यक्रम स्वागत गान व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. विधायक उदय शंकर सिंह ने उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को साइकिल मिलने से स्कूल जाने आने समय की बचत होगी, जिसका भरपूर उपयोग बच्चे करें. बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने और शिक्षा ग्रहण करने की बात कही. साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही. वहीं, प्रधानाध्यापक विमल पाण्डेय ने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहल पर सामान्य वर्ग के बच्चों का मनोबल बढ़ाने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए साइकिल वितरण कराना सरकार की सराहनीय पहल है. विधायक ने कहा कि साइकिल मिलने से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में समय की बचत होगी, जिसका भरपूर उपयोग बच्चे करें. कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक संघ के नेता शशिकांत मिश्र ने किया. मौके पर मुखिया इंद्रदेव सिंह, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, शालीग्राम मंडल, कार्यक्रम पदाधिकारी उदय शंकर राय, साधन सेवी सुधांशु शेखर सिंह, शशिकांत पाण्डेय प्रखंड संकुल साधन सेवी ललन कुमार राय, शिक्षक आदित्य रंजन, संजय पंडित, अशोक पाण्डेय, आलोक, व्यास प्रसाद राय, दिलीप कुमार राय, विजय कुमार राय आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें