चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी के दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में पांच जून से 13 जून तक आयोजित होने वाले श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ के सफल संचालन के लिए मंदिर प्रांगण में यज्ञ समिति चितरा कोलियरी ट्रस्ट की एक अहम बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विवेकानारायण देव ने की. इसमें मुख्य रूप से चितरा थाना प्रभारी विकास पासवान, एसआइ राम अनूप प्रसाद, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा व यज्ञ समिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में प्रस्ताव दिया गया कि मेला के दौरान सभी अपना वाहन निर्धारित पड़ाव पर ही रखे. साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेला परिसर सीसीटीवी से नजर में रखी जायेगी. पूरा मेला क्षेत्र चितरा पुलिस प्रशासन के सहयोग से विधि व्यवस्था नियंत्रित किया जायेगा. साथ ही सभी सदस्य अपने स्तर से यज्ञ के संचालन में सहयोग करेंगे. इसके अलावा पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल व लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी. बताया गया कि चितरा कोलियरी में विगत 44 वर्षों से महायज्ञ आयोजन किया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में कोलियरी क्षेत्र के श्रद्धालु भाग लेते हैं. इस महायज्ञ को लेकर यज्ञ समिति के द्वारा तैयारी काफी जोरशोर से की जा रही है. भव्य सांस्कृतिक मंच सह पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें देश के विभिन्न राज्यों से संत व कलाकार अपनी प्रस्तुति देने पहुंचेंगे. जिसमें मुख्य रूप से काशी के कथा वाचिका अराधना देवी द्वारा संगीतमय श्रीराम कथा की प्रस्तुति छह से नौ जून तक देंगी. वहीं, काशी के पंडित श्री शशिकांत महाराज द्वारा आगामी 10 जून से 12 जून तक श्री शिव महापुराण कथा संगीतमय प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा प्रतिदिन संध्या से देर रात्रि तक हिंदी भजना, बांग्ला कीर्तन, बाउल का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर अध्यक्ष विवेका नारायण देव, सत्यनारायण राय, राजेश राय, अरुण पांडेय, अशोक चौधरी, ललित नारायण मिश्रा, ध्रुव तिवारी, दिलीप भोक्ता, राजेश कुमार राय, शिव शंकर चौधरी, उज्ज्वल भोक्ता, दीप नारायण पांडेय, संजय शर्मा आदि मौजूद थे. ————– थाना प्रभारी ने भी लिया बैठक में भाग, यज्ञ के सफल संचालन के लिए की गयी अहम बैठक
संबंधित खबर
और खबरें