लाभुकों के बीच बकरा-बकरी का वितरण

मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के टीकोपहाड़ी मैदान में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 7:07 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टीकोपहाड़ी मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों के बीच बकरी का वितरण उप प्रमुख बिनोद हेंब्रम, पशुपालन पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि बकरी पालन करने से लाभुकों को आमदनी का स्रोत बढ़ेगा. कहा कि उक्त कार्य को अच्छी तरीके से करने पर लाभुक आत्मनिर्भर बन सकता है. उन्होंने कहा कि बकरी सालभर में दो बार बच्चा देती है. उससे अच्छी तरह से देखभाल करने से समय पर अच्छी आमदनी हो सकती है. हटिया, बाजार में बकरे की मांग बढ़ती जा रही है. इसका निरंतर पालन करने से आत्मनिर्भर बनने में कारगर साबित हो सकता है. इस दौरान लाभुकों को बकरा बकरी को बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version