सबकी योजना, सबका विकास के लिए सहजकर्ता दल को मिला प्रशिक्षण

मधुपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में जीपीएफटी को लेकर आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:31 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में जीपीएफटी के सदस्यों के प्रथम बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण प्रथम दिन सोमवार को मास्टर ट्रेनर की ओर से पंचायत के विकास व उनकी भूमिका एवं ग्राम सभा की शक्तियां के बारे में जीपीएफटी के सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर ट्रेनर सह जिला तकनीकी विशेषज्ञ विशाल कुमार ने कहा कि सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत पंचायतों में बने ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कहा कि 31 जनवरी 2025 तक सबका योजना, सबका विकास अभियान का संचालन किया जाना है. इसको लेकर सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 1 जनवरी तक किया जायेगा. प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत द्वारा लिये गये संकल्प के अनुसार गठित सहजकर्ता शामिल है. सुग्गापहाड़ी टू, उदयपुरा, पटवाबाद, बड़ा नारायणपुर, दलहा, गड़िया व भेड़वा के पंचायत सेवक, बीपीआरपी के सहजकर्ता, वार्ड समिति के अध्यक्ष, सीबीओएस व सीएसओ के प्रतिनिधि शामिल थे. मौके पर मास्टर ट्रेनर महेश राम, प्रखंड समन्वयक विशाल कुमार शरण आदि मौजूद थे. .

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version