पूर्ववर्ती छात्रों ने 12 रनों से जीता क्रिकेट मैच, सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत-संगीत ने मोहा लोगों का मन

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में द्विवार्षिक शैक्षिक प्रदर्शन का आयोजन, विद्यापीठ में पूजन व हवन के साथ नर-नारायण की पूजा व सेवा हुई. वहीं जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्रों का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:35 PM
an image

संवाददाता, देवघर . रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में द्वि-वार्षिक शैक्षिक प्रदर्शनी के तीसरे दिन मॉडल देखने के लिए सुबह से छात्रों की भीड़ लगी रही. इस दौरान पूर्ववर्ती व नियमित छात्रों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया. संध्या समय विवेकानंद ऑडिटोरियम में पूर्ववर्ती छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. द्विवार्षिक शैक्षिक प्रदर्शनी के दौरान शनिवार को सुबह से साइंस, आर्ट व डिफेंस से संबधित विभिन्न मॉडल को देखने के लिए विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही.

फ्रैंडली क्रिकेट मैच में पूर्ववर्ती छात्रों की टीम ने 12 रनों से जीता मैच

अपराह्न बाद विद्यापीठ के पूर्ववर्ती छात्रों व 12वीं के छात्रों के बीच 10-10 ओवरों का फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में पूर्ववर्ती छात्रों की टीम ने 12 रनों से यह मैच जीत लिया. पूर्ववर्ती छात्रों के टीम के प्रेसिडेंट मनीष प्रियदर्शी ने बताया पूर्ववर्ती छात्रों की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 78 रनों का स्कोर खड़ा किया. 12वीं कक्षा की टीम के सभी बल्लेबाज 66 रनों पर ढेर हो गये. इस दौरान मैच में पूर्ववर्ती टीम के कप्तान सत्यांशु थे, जबकि टीम के अन्य खिलाड़ियों में प्रवीण, मनीष प्रियदर्शी, डॉ श्रीकांत, डॉ सुब्रत सहित अन्य खिलाड़ी थे. 12वीं कक्षा की टीम के कप्तान आयुष थे. उनकी टीम में अमन, रजत, आयुष, युवराज सहित अन्य खिलाड़ी शामिल थे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनूप ने बांग्ला व हिंदी था उपेंद्र की मणिपुरी गीत ने मोहा मन

शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनूप कुमार मलिक ने बांग्ला व हिंदी, उपेंद्र सिंह द्वारा मणिपुरी गीत-संगीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. मौके पर विद्यापीठ के सचिव जयंतानंदजी महाराज, प्रिंसिपल स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज, शिक्षक, सन्यासी व छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version