मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के लहरजोरी गांव निवासी 36 वर्षीय रूपलाल सिंह की पश्चिम बंगाल के सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी पुलिस फाड़ी के तहत चंद्रिमा हार्डकोक कारखाने में मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रूपलाल सिंह चार दिन पूर्व घर से काम करने के लिए बंगाल का उक्त कारखाना गया था. जहां काम करने के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर परिजन उक्त कारखाना पहुंचे और शव की मांग करने लगे. काफी मशक्कत के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया. बताया जाता है कि रूपलाल सिंह दो वर्षों से बंगाल में जाकर मजदूरी का काम करके परिवार का भरण पोषण करते थे, लेकिन बंगाल के कारखाने में रहस्यमय ढंग से मौत हो जाने के कारण परिजन समेत आसपास गांव में मातम छा गया. शव गांव पहुंचते ही परिजन रोने बिलखने लगे. मृतक अपने पीछे माता पिता पत्नी के अलावा चार लड़कियां छोड़़ गये.
संबंधित खबर
और खबरें