चितरा में महारुद्र यज्ञ की तैयारी जोरों पर, बन रहा भव्य पंडाल

चितरा में देश के प्रसिद्ध कलाकारों का होगा आगमन

By SANJAY KUMAR RANA | May 18, 2025 7:53 PM
an image

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में आगामी पांच से 13 जून तक नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी यज्ञ समिति चितरा कोलियरी ट्रस्ट की ओर से जोर-शोर से की जा रही है. मालूम हो कि उक्त महायज्ञ में देश के विभिन्न राज्यों से प्रसिद्ध धर्माचार्य व कथा वाचक, भजन गायक, बाउल संगीत गायक चितरा की धरती पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देगे, जिसमें मुख्य रूप से काशी की विख्यात आध्यात्मिक कथावाचिका आराधना देवी द्वारा संगीतमय श्रीराम कथा की प्रस्तुति आगामी छह से नौ जून तक देंगी. वहीं, काशी के पंडित शशिकांत महाराज द्वारा आगामी 10 से 12 जून तक संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा प्रतिदिन संध्या से देर रात्रि तक भजन, बांग्ला कीर्तन, बाउल संगीत का भी आयोजन किया जायेगा. साथ ही भव्य मेले का भी आयोजन किया जायेगा. वहीं, चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र में 44 वां महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी यज्ञ समिति के अध्यक्ष विवेकानारायण देव ने दी. ————- आयोजन: भागवत कथा, श्रीराम कथा, भजन कीर्तन के लिए आयेंगे देश के प्रसिद्ध कलाकार

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version