सारवां. प्रखंड में शनिवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव व शिक्षा को विदाई दी गयी. इस दौरान नारंगी पंचायत सचिवालय में बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत निमाय चंद्र मंडल को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. मुखिया मिथिलेश सिंह, कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव के साथ वार्ड सदस्यों ने बाबा बैद्यनाथ का स्मृति चिह्न, शाॅल, गीता, डायरी, रुद्राक्ष माला, अंगवस्त्र देकर उनके बेहतर जीवन की कामना की. वहीं, प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षक मनोज द्वारी को सेवानिवृत्ति पर बीइइओ अमिताभ झा की देखरेख में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षक संघ की ओर से उनको उपहार प्रदान किया गया. वहीं, बीडीओ ने कहा कि सरकारी सेवा में योगदान के साथ ही सेवानिवृत्ति तय हो जाती है, लेकिन जिस लगन ईमानदारी के निष्ठापूर्वक पंचायत सचिव और हमारे शिक्षक मनोज बाबू ने समय पर सरकारी कार्य किया. वह सह कर्मियों के लिए प्रेरणा है. मौके पर नारंगी में वार्ड सदस्य शिवनारायण वर्मा, डब्ल्यू नापित, भोला वर्मा, रूपेश वर्मा, साकेत रमण, ललित नारायण झा, सिकंदर सिंह, टिंकू झा, संजय झा समेत बीआरसी में बीपीओ मनोज मंडल, वसंत ठाकुर, जयकुमार, दिलीप राव, अमरेंद्रनाथ तिवारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें