प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी में कार्यरत प्रबंधक सहित चार कोयलाकर्मी की सेवानिवृत्ति पर उन्हें विदाई दी गयी. कोलियरी प्रबंधन की ओर कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में समारोह आयोजित कर सभी कोयला कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी. इस मौके पर कोलियरी महाप्रबंधक ए के आनंद, अभिकर्ता यूपी चौधरी, कार्मिक प्रबंधक टी के मिश्रा, अनुपम दत्ता क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीडी, अभिजीत दास क्षेत्रीय अभियंता सिविल, खनन प्रबंधक उपेंद्र प्रसाद, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जयकांत चौधरी समेत अन्य ने सेवानिवृत्त कर्मियों को उपहार प्रदान किया. इस दौरान जीएम ए के आनंद व अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी समेत अन्य अधिकारियों ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों का बाकी जीवन सुखमय बीते यही हमलोग ईश्वर से कामना करते हैं. कंपनी की ओर से दी जा रही राशि का सदुपयोग करें. वहीं बताया कि जून महीने में किसी कारणवश समारोह का आयोजन नहीं किया गया था. इसलिए जून व जुलाई में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को एक साथ विदाई दी गयी, जिसमें से कोलियरी प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी, ईपी फिटर हराधन कोल, बालकृष्ण सोनार, डंपर संचालक अरुण कुमार राय, ईपी फिटर बोल हरि कोल को साथ विदाई दी गयी. मौके पर क्षेत्रीय अभियंता जगरनाथ महतो, विनय शर्मा, मनीष कुमार, रफाकत अंसारी, इंटक सचिव योगेश राय समेत अन्य ने कार्यक्रम में भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें