क्षितिज बच्चों का स्कूल में करायें नामांकन : बीडीओ

अनामांकित व क्षितिज बच्चों के लिए चलेगा प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान

By BALRAM | May 6, 2025 10:25 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को स्कूल रुआर कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, बीडीओ शशि संदीप सोरेन, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी, बीपीओ ताहिर हुसैन व मुखिया सुधीर यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने स्कूल रुआर 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत कार्यशाला के बारे में बताया कि 2025 में बैक टू स्कूल कार्यक्रम जोर-शोर से चलाया जा रहा है. इसमें ड्रॉप आउट बच्चों को फिर से स्कूल लाना है. हम सबों की जिम्मेवारी बनती है. कहा कि सभी जनप्रतिनिधि मिलकर ड्राॅप आउट बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने में मदद करें ताकि शत-प्रतिशत बच्चे स्कूल आकर शिक्षा ग्रहण करे सके. बीइइओ तिवारी ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत सभी बच्चों को शिक्षा दिलानी है. जनप्रतिनिधियों के प्रयास संबंधी ड्राॅप आउट व क्षितिज बच्चों को स्कूल में नामांकन कराना है. वहीं, बीपीओ ताहिर हुसैन ने कहा कि अब तक जिन बच्चों का स्कूल में नामांकन नहीं हुआ है. उनका नामांकन शत प्रतिशत अवश्य कराया जायेगा. साथ बच्चों का नामांकन अगली कक्षा में किया जायेगा. बीस सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू ने कहा कि स्कूल रुआर कार्यक्रम सरकार की अच्छी पहल है. इस अभियान के तहत ड्राॅप आउट बच्चों को स्कूल में नामांकन किया जायेगा. कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि आगे आकर कार्यक्रम को सफल बनाये. मौके पर विभिन्न विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे. ——— रुआर कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यशाला आयोजित

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version