Deoghar news : आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई की घटना में ग्रामीण घायल, केस दर्ज

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन में आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई की घटना हुई है, जिसमें पीड़ित ने चार लोगों को खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By NISHIDH MALVIYA | May 20, 2025 7:14 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन में आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई की घटना हुई है. घटना में ग्रामीण कलीमुद्दीन अंसारी के घायल होने की खबर है, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया, जहां डॉ ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर गांव के मो आबिद अंसारी,मो अशरफ अंसारी, सरफराज अंसारी व खलील मियां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले में कहा है कि वह खोरीपानन चौक से वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में रास्ते पर उक्त सभी आरोपी ने रोका और आपसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध पीड़ित ने किया तो आरोपी ने लाडी व रंड से सिर पर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बचाने पीड़ित की पत्नी सहित परिवार के सदस्य आये तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे. इसके बाद पीड़ित के पैकेट से 1200 व उसकी पत्नी के गले से चांदी की चेन छीन ली. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version