Deoghar news : मोहनपुर में एमडीएम के चावल गबन से जुड़े मामले में करायें एफआइआर : डीसी
डीसी ने की बुधवार को शिक्षा विभाग के क्रियाकलापों और चल रही योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की और शिक्षा के स्तर को बेहतर करने पर विशेष ध्यान देने को कहा.
By Sanjeet Mandal | April 30, 2025 8:39 PM
प्रमुख संवाददाता, देवघर . मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत एमडीएम के चावल गबन से जुड़े मामले में संबंधित लोगों पर एफआइआर दर्ज करायें. एमडीएम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. उक्त निर्देश बुधवार को डीसी विशाल सागर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिया. उन्होंने मध्याह्न भोजन के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि समुचित मात्रा में भोजन बनवायें और बच्चों को पौष्टिक भोजन दें. साथ ही स्कूलों में साफ-सफाई के अलावा छात्रों में पठन-पाठन के प्रति अभिरुचि बनी रहें, इसके लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है. डीसी ने कहा कि शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में काम करें. इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है. ताकि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत बनी रहे.
पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को स्कूलों में वापस लायें
डीसी ने बैठक रूआर कार्यक्रम (स्कूल वापस लाओ) कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी बच्चे अभी विद्यालय से बाहर हैं, उनका नामांकन विद्यालय कराना सुनिश्चित करें, साथ ही निर्देश दिया कि बच्चों को स्कूल में बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ खेल-खेल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में काम करें.
शिक्षा विभाग की सभी योजनाओं की प्रगति से डीसी हुए अवगत
बैठक में डीसी ने कक्षा एक से 12 तक पाठ्य पुस्तकों व स्कूल ड्रेस की प्राप्ति व वितरण की स्थिति, आउट आफ स्कूल और ड्रॉप आउट प्रतिशत, शिक्षक व छात्रो की स्कूलों में उपस्थिति के अलावा मिड-डे मिल वितरण व आवंटन की स्थिति से अवगत हुए. उन्होंने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में डीइओ विनोद कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .