Deoghar News : अगलगी प्रभावित 62 दुकानदारों को जिला प्रशासन ने दी आर्थिक सहायता

देवघर शहर से सटे मीना बाजार व जसीडीह बाजार में अगलगी की घटना में 62 दुकान जल कर राख हो गये थे. एसडीओ रवि कुमार ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में प्रभावित सभी 62 दुकानदारों को आमंत्रित कर सहायता राशि के तौर पर पांच-पांच हजार रुपये प्रदान किया गया.

By AJAY KUMAR YADAV | March 22, 2025 9:01 PM
feature

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर शहर से सटे मीना बाजार व जसीडीह बाजार में अगलगी की घटना में 62 दुकान जल कर राख हो गये थे. इस घटना से उन दुकानदारों की माली हालत खराब हो गयी है तथा दुकानदारों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिलकर आर्थिक सहयोग की गुहार लगायी थी. इसके बाद उपायुक्त विशाल सागर के निर्देश पर एसडीओ रवि कुमार ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में प्रभावित सभी 62 दुकानदारों को आमंत्रित कर सहायता राशि के तौर पर पांच-पांच हजार रुपये प्रदान किया गया. एसडीओ ने कहा कि देवघर के मीना बाजार के 45 दुकानदारों व जसीडीह बाजार के 17 दुकानदारों को सहायता राशि के रूप में पांच-पांच हजार रुपये की राशि चेक के जरिये दी गयी. उन्होंने कहा कि अगलगी की घटना काफी भयावह होती है, जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सहयोग के तौर पर यह राशि सभी को प्रदान की जा रही है. साथ ही आपदा प्रबंधन के माध्यम से भुगतान के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से प्रक्रिया आगे बढ़ायी गयी है. मौके जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सीओ अनिल कुमार, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे. हाइलाइट्स जसीडीह बाजार के 17 व मीना बाजार के 45 परिवारों को दी गयी पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version