संवाददाता, देवघर : सभी यात्री बसों का संचालन बाघमारा स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) से हो, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. इसी उद्देश्य को लेकर मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से बसों के संचालन की जांच की गयी. डीटीओ ने टीम के साथ बैद्यनाथपुर, कुंडा मोड़, सारवां मोड़, चौपा मोड़ सहित कई प्रमुख स्थानों पर औचक जांच की. जांच के दौरान दो बसें जसीडीह स्थित चकाई मोड़ के पास रोड किनारे खड़ी पायी गईं. जब उनके कागजातों की जांच की गयी, तो पेपर तो सही पाये गये, लेकिन दोनों बसें नो पार्किंग जोन में खड़ी थीं. इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों बसों पर साढ़े छह सौ रुपये प्रति बस की दर से जुर्माना लगाया गया. प्रशासन की ओर से साफ किया गया कि कोई भी बस आइएसबीटी के बाहर से संचालित नहीं होगी.
संबंधित खबर
और खबरें