Deoghar news : चार माह के बाद दो ट्रैक्टरों के चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह थाना क्षेत्र के बालू घाटों से पुलिस ने 21 फरवरी को दो ट्रैक्टरों को अवैध तरीके से बालू का उठावकरते पकड़ा था. उस मामले में चार माह बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है.

By NISHIDH MALVIYA | June 27, 2025 8:13 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के खरवा व मंझियाना बालू घाट से पुलिस ने बीते 21 फरवरी को दो ट्रैक्टरों को अवैध रूप से बालू का उठाव कर परिवहन करते पकड़ा था. इसके बाद जब्त ट्रैक्टर पर कार्रवाई करने के लिए जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा था. उक्त मामले में जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास ने चार माह के बाद बालू लोड ट्रैक्टर चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सवाल है कि मामला दर्ज कराने में जिला खनन पदाधिकारी को चार माह क्यों लग गये. जानकारी के अनुसार बालू लोड बिना नंबर के ट्रैक्टर के चालक व मालिक के विरुद्ध 26 जून को जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को थाना के पुलिस पदाधिकारी जवान के साथ अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया था. छापेमारी के दौरान देखा कि खरवा बालू के पास देखा कि एक बालू लोड ट्रैक्टर आ रहा था. चालक पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी उक्त ट्रैक्टर के चालक व मालिक उपस्थित नही हुआ और न ही किसी के द्वारा बालू से संबंधित वैध चलान कागजात जमा किया गया. वहीं मंझियाना बालू घाट के पास से एक बालू लोड ट्रैक्टर को परिवहन करते पकड़ा था. पुलिस ने दोनों बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गया था और 21 फरवरी को ही जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा था. दर्ज मामले में पदाधिकारी ने कहा है कि वाहन मालिक की ओर से जुर्माना राशि भुगतान करने में असमर्थता व्यक्त किया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version