Deoghr news : अधेड़ का शव बरामद होने के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह-चकाई मुख्य रोड के डिगरिया पहाड़ के पास से अधेड का शव मिलने के मामले में हत्या का केस दर्ज कराया गया है. दे्र शाम को घर से टावर चौक से आने की बात कहकर निकले थे.

By NISHIDH MALVIYA | May 27, 2025 9:20 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-चकाई मुख्य रोड के डिगरिया पहाड़ के पास से रविवार की रात को एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद होने के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में मृतक बिहार के जमुई जिला के चंद्रमंडीह निवासी नंदकिशोर दास (51वर्ष ) के भाई राजबली दास ने पुलिस को बयान देकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कहा है कि उसके भाई 15 वर्षों से देवघर नगर थाना क्षेत्र के साकेत बिहार बरमसिया में रहता था, जो चंद्रमंडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक थे. नंदकिशोर दास रविवार की शाम को अपने घर से टावर चौक से आने की बात कह कर घर से पैदल निकले थे, जो राज 10 बजे तक नही लौटे, तो उनके पुत्र ने मोबाइल पर फोन लगाया. लेकिन फोन स्वीच ऑफ मिला. काफी खोजबीन के दौरान मोबाइल का लोकेशन डिगरिया पहाड़ के पास मिला, जहां परिवार के सदस्य पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि एक घायल अवस्था में व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पहुंच कर देखा कि नंदकिशोर दास मृत अवस्था में पड़े हुए थे. कहा कि किसी आरोपी ने उसके सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version