झाड़ियों में लगी आग ने लकड़ी मिल को लिया चपेट में, 35 लाख से अधिक की क्षति का दावा

जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी जनकपुर चौक के समीप स्थित लकड़ी मिल में शुक्रवार की दोपहर में भीषण आग लग गयी. घटना में लकड़ी मिल की मशीन, लकड़ी, जेनेरेटर, बाइक आदि पूरी तरह से जलकर राख हो गये.

By NISHIDH MALVIYA | March 28, 2025 7:20 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी जनकपुर चौक के समीप स्थित लकड़ी मिल में शुक्रवार की दोपहर में भीषण आग लग गयी. घटना में लकड़ी मिल की मशीन, लकड़ी, जेनेरेटर, बाइक आदि पूरी तरह से जलकर राख हो गये. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में लाखों रुपये की क्षति का दावा किया गया है. जानकारी के अनुसार, रोहिणी के जनकपुर चौक के समीप दोपहर करीब 1:40 बजे जनकपुर चौक के समीप झाड़ियों में आग लग गयी. इस दौरान आग बढ़ते-बढ़ते लकड़ी मिल तक पहुंच गयी तथा मेसर्स माॅर्डन इंडस्ट्रीज नामक लकड़ी मिल को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयंकर थी कि काफी दूर तक फैल गयी. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. आग लगने की सूचना पाकर पांच दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी आग बुझाने पहुंचे. इसके आधे घंटे बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कर्मी आग बुझाने में जुट गये. इसके बाद दमकल की चार गाड़ियों के पानी आग को बुझाने में लग गये. काफी मशक्कत के बाद शाम करीब छह बजे आग पर काबू पाया गया. अगलगी की घटना में मिल कर्मी बलराम कुमार की एक बाइक पूरी तरह से जल गयी. जानकारी के मुताबिक, झाड़ी में किसी असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी थी, जो धीरे-धीरे फैलती चली गयी और समीप स्थित एक चारदीवारी तक पहुंच गयी. इस दौरान चहारदीवारी के अंदर लगे करीब सात आम व कटहल के पेड़ को चपेट में ले लिया. साथ थी आरा मिल में आग फैल गयी. इससे ट्रॉली, बेलसो मशीन, चार जेनेरेटर, वेल्डिंग मशीन, मोटर, 10 चौकी, कर्मियों के कपड़े, कागजात आदि पूरी तरह से जल गये. घटना में मिल संचालक दिलीप कुमार ने करीब 35 लाख रुपये के नुकसान होने का दावा किया है. आग बुझाने में आसपास के लोग व मिल कर्मी द्वारा काफी कोशिश की गयी, लेकिन आग की लपटें काफी तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पा सके. इसके बाद इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दी गयी. विभाग के कर्मी ने पांच दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना से एसआइ दिनेश कुमार राय जवान के साथ पहुंचे और मामले की जांच की. हाइलाइट्स जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी जनकपुर चौक के समीप स्थित लकड़ी मिल में लगी आग लकड़ी मिल में रखे मशीन, लकड़ी, जेनेरेटर, बाइक आदि पूरी तरह से जलकर राख

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version