मधुपुर. शहर के भेड़वा स्थित रेड कारपेट स्कूल परिसर में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच अग्निशमन टीम द्वारा आग से बचाव की जानकारी दी गयी. इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी कोलेश्वर पासवान ने कहा कि अगर आग लग जाये तो बच्चे घबराये नहीं बल्कि उसे बुझाने का प्रयास करें. आग लगने वाली जगह में मिट्टी व बालू देकर आग को बुझा सकते है. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय में आग नियंत्रण यंत्र अवश्य लगाये. कहा कि अधिकांश विद्यालय में आग नियंत्रण यंत्र उपलब्ध है. बच्चे उसका भी उपयोग कर आग पर काबू पा सकते हैं. इस दौरान मॉकड्रिल के माध्यम से अग्निशमन यंत्रों को चलाने की विधि बताया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक व बच्चे मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें