Deoghar news : केबल पैनल में आग लगने से सिंग्नल में आयी खराबी, विलंब से चलीं ट्रेनें

जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच लाहावन हॉल्ट के समीप शुक्रवार की दोपहर को अचानक केबल पैनल में आग लग गयी, जिसके कारण घटना वाली जगह पर सिंग्नल में खराबी आ गयी. वहीं इसके कारण कई ट्रेनों लेट से चलीं

By NISHIDH MALVIYA | April 25, 2025 9:49 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच लाहावन हॉल्ट के समीप शुक्रवार की दोपहर को अचानक केबल पैनल में आग लग गयी. इस कारण उक्त स्थान के सिंग्नल में खराबी आ गयी. इससे अप व डाउन लाइन में ट्रेनों के परिचालन पर आंशिक रूप से असर पड़ा. इससे रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिससे डाउन लाइन के 63510 झाझा-वर्धमान पैसेंजर डेढ़ घंटे,13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 40 मिनट, 22644 पटना-एरनाकुलम एक्सप्रेस आधा घंटा व अप की 12303 पूर्वा एक्सप्रेस एक घंटे, 18183 टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस 2 घंटे, 12327 उपासना एक्सप्रेस एक घंटे, 12235 हमसफर एक्सप्रेस आधा घंटा विलंब से चली. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लाहावन हॉल्ट के समीप पोल संख्या 337/29-338/1 के बीच में लगे केबल पैनल में दोपहर 12:17 में अचानक आग लग गयी थी. घटना की जानकारी स्टेशन के पदाधिकारी को मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया. आग के कारण सिग्नल खराब हो गया. इसके बाद रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन कागजी प्रक्रिया के माध्यम से कराया. इसके बाद सिग्लन विभाग के कर्मचारियों ने इसकी मरम्मत कर ठीक किया. ट्रेनों के लेट परिचालन से रेल यात्री को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version