पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महुवाडाबर पंचायत के दुबराजपुर गांव में बेबी देवी पति स्वर्गीय बाबूलाल महतो के घर में आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़िता ने बताया कि आग के लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पिछले दिनों रात का अचानक घर में आग लग गयी थी. इसके बाद लोगों ने काफी मशक्कत कर जब तक आग पर काबू पाया, तब तक घर में रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज के अलावा बक्सा में रखा आधार कार्ड, जमीन के कागजात, वोटर कार्ड, राशन कार्ड सहित घर का सभी जरूरी सामान जल गया. घटना को लेकर बेबी देवी ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. घटना की जानकारी मिलते ही उप प्रमुख प्रतिनिधि सुशील साधु, वार्ड सदस्य व अन्य ने पीड़िता से मिलकर उनका हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें