वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट-2025-26 का आयोजन 14 जून को किया जायेगा. इस टूर्नामेंट में जिले के सभी कोटी के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा तीन से पांच तक में पढ़ाई करने वाले आठ से 12 वर्ष तक के नियमित छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता विद्यालय से लेकर राज्य स्तर तक 14 जून से चार जुलाई के बीच आयोजित की जायेगी. इसके तहत निर्धारित समयावधि में विद्यालय व प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराने की बात कही गयी है. एक टीम में कुल 12 खिलाड़ी होंगे तथा सभी खिलाड़ियों को एक ही विद्यालय का होना अनिवार्य होगा.
संबंधित खबर
और खबरें