Deoghar News : अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ छापेमारी, पांच ट्रैक्टर जब्त

एनजीटी की रोक के बावजूद बालू माफियाओं की मनमानी देवघर में रुकने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ रवि कुमार के नेतृत्व में नगर व कुंडा थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी की गयी, जिसमें बालू ढोने वाले कुल पांच ट्रैक्टर जब्त किये गये.

By ASHISH KUNDAN | June 28, 2025 7:47 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : एनजीटी की रोक के बावजूद बालू माफियाओं की मनमानी देवघर में रुकने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ रवि कुमार के नेतृत्व में नगर व कुंडा थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी की गयी, जिसमें बालू ढोने वाले कुल पांच ट्रैक्टर जब्त किये गये. जब्त ट्रैक्टरों में कुछ खाली भी हैं. इसके साथ ही रैकी कर रहे दो संदिग्ध युवकों को भी पकड़ा गया, जिनकी बाइक जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. छापेमारी की यह कार्रवाई रात करीब दो बजे शुरू हुई. एसडीओ व पुलिस बल बाइक से नगर थाना क्षेत्र के कोरियासा, बंपास टाउन व बाजला चौक इलाके में पहुंचे. वहां से बालू ढोने वाले चार ट्रैक्टर जब्त किये गये. इसके बाद टीम कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह, एयरपोर्ट रोड व करनकोल इलाके में पहुंची, जहां एक और ट्रैक्टर को पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि एनजीटी द्वारा नदियों से बालू के खनन पर रोक के बावजूद कुछ लोग अवैध तरीके से बालू निकालकर खुलेआम ट्रैक्टरों से ढुलाई कर रहे थे. छापेमारी के दौरान पकड़े गये ट्रैक्टरों को नगर व कुंडा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है. प्रशासन की ओर से दोषी ट्रैक्टर मालिकों व चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. स्थानीय प्रशासन ने संकेत दिया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. एसडीओ रवि कुमार ने साफ कहा कि किसी भी हालत में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस व प्रशासन की यह कार्रवाई इलाके में अवैध बालू कारोबारियों के लिए कड़ा संदेश है. पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से दोनों थाना क्षेत्र के बालू कारोबारियों में हड़कंप है. हालांकि इस संबंध में पुलिस के कोई पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. पुलिस मीडिया सेल द्वारा कुंडा थाने में जब्त एक ट्रैक्टर के बारे में जानकारी दी गयी, जिस पर अवैध बालू परिवहन का आरोप है. हाइलाइट्स – एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध रूप से हो रही बालू ढुलाई -एसडीओ रवि कुमार ने नगर व कुंडा थाना क्षेत्र में की देर रात छापेमारी – बाइक से रैकी कर रहे दो युवक पकड़े जाने की बात आ रही सामने -दोषी ट्रैक्टर मालिकों व चालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version