ताइक्वांडो में जिज्ञासा को मिला गोल्ड मेडल

उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित चैंपियनशिप में लहराया परचम

By BALRAM | June 27, 2025 9:43 PM
an image

मधुपुर. उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय 42 वां नेशनल जूनियर व 39 वां नेशनल सब जूनियर केटोगरी नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मधुपुर की जिज्ञासा ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रौशन किया है. जिज्ञासा ने 47 किलो वर्ग में सब जूनियर केटोगरी इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. देवघर जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव दीपक मैसी ने बताया कि जिज्ञासा 6 साल से ताइक्वांडो का लगातार अभ्यास कर रही है. मौके पर देवघर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा ने जिज्ञासा को मेडल पहनकर सम्मानित किया. साथ ही अन्य खिलाड़ियों जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक विजेता रहे उन्हें भी मेडल पहन कर सम्मानित किया. कोच अजय सोरेन ने बताया कि यह पल उनके लिए बहुत खास है. देवघर आलिंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े व सचिव आशीष झा सहित सुस्मिता चक्रवर्ती, नंदकिशोर शर्मा, पंकज पियूष, कुंदन भगत, अंकित लच्छीरामका, सुष्मिता चक्रवर्ती, सुनीता कुमारी, राज मंडल, अंकित सिन्हा आदि ने शुभकामना दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version