मधुपुर. झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित मदरसा बोर्ड की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में ली गयी. परीक्षा को लेकर चार केंद्र बनाया गया था. शहर के अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय में 273, मोहन लाला गुटगुटिया में 440, श्यामा प्रसाद मुखर्जी में 274 व न्यू सेंट जेवियर्स उच्च विद्यालय में चल रहे परीक्षा में 384 छात्र-छात्रा शामिल हुए. उस्तानिया में अरबी वन व दीनियात की परीक्षा ली गयी. फोकानिया व मौलवी की परीक्षा में दीनियात वन व टू की परीक्षा ली गयी. इसको लेकर विद्यालय में परीक्षा नियंत्रक दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें