Deoghar News : फूड प्वाइजनिंग से पिता व दो बच्चों की हालत बिगड़ी

दोपहर का भोजन करने के बाद एक ही परिवार के दो बच्चे सहित एक व्यक्ति फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये.

By ASHISH KUNDAN | June 10, 2025 8:06 PM
an image

देवघर. दोपहर का भोजन करने के बाद एक ही परिवार के दो बच्चे सहित एक व्यक्ति फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. लगातार उल्टी व दस्त की शिकायत होने पर रिखिया थाना क्षेत्र के बिहायी गांव निवासी अभय सिंह सहित उनकी पुत्री साढ़े चार वर्षीय करिश्मा कुमारी व ढ़ाई वर्षीय पुत्र अर्नव कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए दोनों बच्चों व उसके पिता को अस्पताल में भर्ती कर दिया. घटना को लेकर अभय ने बताया कि दोपहर में बच्चों के साथ भात, दाल व सब्जी खाये. खाने के कुछ देर बाद तीनों को अचानक उल्टी होने लगी. एक बार हुई उल्टी काे सामान्य माना, लेकिन जब लगातार उल्टी होने लगी और बेचैनी बढ़ी, तो परिजनों ने इलाज के लिए उन सभी को सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने तीनों की हालत खतरे से बाहर बतायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version