सारवां. प्रखंड स्तरीय स्टेडियम में सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन गुरुवार को किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन बीइइओ अमिताभ झा ने किया. अंडर-17 बालक वर्ग में प्लस-टू आदर्श उच्च विद्यालय सारवां और प्लस-टू नलिनी पत्रिका उच्च विद्यालय बंदाजोरी के बीच हुआ. ट्राई ब्रेकर से प्लस-टू आदर्श उच्च विद्यालय सारवां विजयी रहा. वहीं बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी विद्यालय सारवां और नलिनी पत्रिका बंदाजोरी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें ट्राई ब्रेकर से बंदाजोरी नलिनी पत्रिका विद्यालय ने कस्तूरबा विद्यालय सारवां को ट्राई ब्रेकर से दो गोल से पराजित किया. अंडर-15 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय बंदजोरी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरपरास के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें मध्य विद्यालय बंदजोरी विजयी रहा. बीआरपी जयकुमार ने परिणाम की जानकारी दी. रेफरी की भूमिका में भोला यादव सहयोगी प्रमोद यादव, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार ने योगदान दिया. प्रतियोगिता संचालन में बीपीओ मनोज मंडल, जय कुमार बीआरपी, लेखपाल नारायण गोयनका , को-ऑर्डिनेटर सौरभ दूबे, पंकज मिश्र, बीआरसी कर्मी व विद्यालय के छात्र-छात्राएं और खेल शिक्षक, सीआरपी आदि ने अहम भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें