देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनियारपुर में सामाजिक वानिकी प्रमंडल देवघर द्वारा 76 वां वन महोत्सव के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर विधायक सुरेश पासवान समेत वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिप सदस्य ने पीपल, सागवान, आम समेत दर्जनों पौधों का रोपण किया. वहीं, विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कहा कि पौधरोपण मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है. वृक्ष ऑक्सीजन देने के साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित करता है. इधर, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक भूषण ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दस पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. बताया कि पौधे हमारे जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने तथा सुरक्षित बनाए रखने में मदद करता है. वहीं, जिप सदस्य लक्ष्मी देवी ने कहा कि पौधों की सुरक्षा एवं देख भाल के लिए तत्पर रहना होगा, तभी वन महोत्सव का अभियान सफल होगा. मौके पर राजद प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद यादव, वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, वन विभाग के पदाधिकारी कुणाल किशोर, पवन राम, सोनू कुमार, विकास कुमार समेत ग्रामीण बुधन यादव, अनिल यादव, रामजान अंसारी, पप्पू यादव, श्रीकांत यादव, सदानंद यादव, अंकित यादव, शाहिद खान, सुधीर यादव आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: देवीपुर प्रखंड के मनियारपुर में वन महोत्सव का आयोजन
संबंधित खबर
और खबरें