Deoghar News : सफाई एजेंसी की कार्यप्रणाली पर भड़के पूर्व पार्षद, नगर आयुक्त से की शिकायत

नगर निगम की कार्यप्रणाली से नाराज पूर्व वार्ड पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिला और शहर की गंभीर समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा.

By Sanjeev Mishra | April 29, 2025 6:58 PM
an image

संवाददाता, देवघर : नगर निगम की कार्यप्रणाली से नाराज पूर्व वार्ड पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिला और शहर की गंभीर समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व पार्षद मृत्युंजय राउत ने कहा कि नगर क्षेत्र में डोर स्टेप कूड़ा उठाव का कार्य सफाई एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम द्वारा नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है. साथ ही टीपर की संख्या में भी वार्डवार कटौती कर दी गयी है, जिससे सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा कचरा उठाव और सफाई कार्यों में लगे सफाई कर्मियों की भी भारी कमी है, जबकि नगरवासी हर माह तय राशि का भुगतान कर रहे हैं. निगम के लोगों को काफी असुविधा हो रही है. देवघर एक धार्मिक और पर्यटन स्थल है, ऐसे में स्वच्छता और जनसुविधाओं की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दौरान अन्य पूर्व पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि निगम के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से एजेंसी को लाभ पहुंचाने के लिए बिलिंग और कार्यों का सत्यापन किये बिना भारी भुगतान किया जा रहा है, जिससे राजस्व को नुकसान हो रहा है. पूर्व पार्षद रवि राउत ने नगर की अधिकांश स्ट्रीट लाइटों के खराब होने और आवश्यक सामग्री की अनुपलब्धता पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि जुडको द्वारा बिछायी गयी पाइपलाइन के ऊपर की गयी घटिया ढलाई से सड़कें टूटने लगी हैं, जो हादसों को निमंत्रण दे रही हैं. बैठक में प्रधानमंत्री शहरी आवास और मंईयां योजना से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुई. नगर आयुक्त ने फंड की कमी की बात कही और आश्वासन दिया कि जैसे ही फंड आयेगा, कार्यों को निष्पक्ष और समयबद्ध रूप से पूरा किया जायेगा. पूर्व पार्षदों ने सर्वसम्मति से तय किया कि मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री और केंद्रीय मंत्री से मिलकर देवघर के विकास के लिए आवश्यक राशि निर्गत करने की मांग करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में रवि राउत, कन्हैया झा, प्रेमानंद वर्मा, सुधीर पासी, दिनेश यादव, अनुज राउत, अनूप बर्नवाल सुमन पंडित आदि शामिल थे. क्या कहते हैं नगर आयुक्त सफाई एजेंसी की मनमानी किसी भी हाल में चलने नहीं दी जायेगी. बीते सप्ताह एजेंसी ने तीन दिनों तक हड़ताल कर काम को प्रभावित किया था. ऐसे में एजेंसी को भुगतान की जाने वाली राशि में तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जितने दिन काम बंद रखा जायेगा, एजेंसी को प्रतिदिन एक लाख रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाया जायेगा. रोहित सिन्हा, नगर आयुक्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version