Deoghar news : कैजुअल मजदूरों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री ने गिरजा लोडिंग पॉइंट में की मंत्रणा

चितरा कोलियरी के कैजुअल मजदूरों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने जीएम व विक्रय पदाधिकारी की उपस्थिति में चर्चा की. बैठक में अड़खा लीडर भी थे.

By SANJAY KUMAR RANA | March 27, 2025 8:58 PM
an image

प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी में कार्यरत कैजुअल मजदूरों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने गिरजा लोडिंग पॉइंट में बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से कोलियरी के महाप्रबंधक व विक्रय पदाधिकारी ने भाग लिया. इस मौके पर गिरजा व तुलसी डाबर कोल डंप में कार्यरत कैजुअल मजदूरों व अड़खा लीडरों भी थे. कैजुअल मजदूरों ने कहा कि हम लोगों के सामने रोजगार संबंधी समस्याएं आ रही हैं. इस दौरान चितरा कोलियरी के ए और बी कोल डंप में रोड सेल के तहत हो रहे कोयले के उठाव के ऑफर पर चर्चा की गयी. वहीं दूसरी ओर कैजुअल मजदूरों ने मांग रखी की पूर्व कि भांति गिरजा और तुलसी डाबर कोल डंप में अलग-अलग रोड सेल के तहत कोयले की बिक्री का ऑफर दिया जाये. कहा कि वर्तमान समय में सिर्फ जी 3 ग्रेड का कोयला रोड सेल के तहत बिक्री के लिए दिया जा रहा है, जिससे दोनों कोल डंप के कैजुअल मजदूरों के सामने रोजगार की समस्या पैदा हो गयी है. मौके पर पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने इसीएल मुख्यालय के निदेशक तकनीकी नीलाद्री राय और विक्रय महाप्रबंधक से दूरभाष पर वार्ता कर चितरा कोलियरी के कैजुअल मजदूरों की समस्या से अवगत कराया. इस दौरान गिरजा कोल डंप और तुलसी डाबर कोल डंप में अलग-अलग रोड सेल के तहत कोयले की बिक्री का ऑफर देने पर सहमति बनी. इस संबंध में पूर्व मंत्री ने कहा कि इसीएल मुख्यालय के वरीय अधिकारियों से वार्ता कर कोलियरी में जी 3 कोयला स्टॉक की जानकारी दी. उन्हें बताया कि वर्तमान में बहुत ज्यादा कोयला जमा हो गया है, जिससे कभी भी आग लग सकती है. इसलिए उठाव जरूरी है. पूर्व मंत्री ने बताया कि चितरा कोलियरी से इसीएल मुख्यालय रिपोर्ट भेजवाने के साथ ही कैजुअल मजदूर की समस्या का समाधान करने का आश्वासन निदेशक तकनीकी ने दिया है. इस संबंध में कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद ने कहा कि कोयले के अभाव में जी 3 कोयला का सिंगल बिडिंग हो रहा था. लेकिन पूर्व मंत्री के नेतृत्व में वरीय अधिकारियों से वार्ता हुई है. कहा कि लगभग 10 दिनों के अंदर इस समस्या का समाधान कर सभी कैजुअलों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. इस दौरान मौके पर विक्रय पदाधिकारी शेफर्ड मुर्मू, क्षेत्रीय अभियंता ललित कुमार यादव, यूनियन प्रतिनिधि अरुण महतो, रमन चौधरी, विलास राय, हीरालाल यादव, जगेश्वर रजक, सुकुमार मंडल, जयराम रजक, प्रकाश यादव, काजल अड्डी, पंकज राय, जुगनू यादव, विष्णु रजक, मुन्ना मिश्रा, मानिक भंडारी, भूदेव मंडल, संतोषी रजक, सुनील रजक, भोपाल राय, बिरजू राय, अशोक राय सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version