चितरा. खागा थाना क्षेत्र स्थित बगदाहा के राणा टोला निवासी मृतक महेश्वर राणा के आश्रितों से बुधवार को पूर्व मंत्री रणधीर सिंह उनके आवास पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिलकर उनकी आकस्मिक मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट कर ढांढस बंधाया. साथ ही उन्होंने अपने पेंशन मद से मृतक के आश्रित को 10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया. पूर्व मंत्री ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद व निंदनीय मामला है. उन्होंने कहा कि पुलिस की पिटाई से महेश्वर की मौत होने की जानकारी मिली है. यह अमानवीय घटना है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, जिससे सच्चाई सामने आ सके. मालूम हो कि पिछले दिनों मृतक महेश्वर राणा को सारठ पुलिस खागा पुलिस के सहयोग से एक मामले में घर से उठाकर सारठ ले गयी थी, जिसके बाद दोपहर को वापस घर बगदहा पहुंचाया गया था. पहुंचने के कुछ देर बाद ही महेश्वर की मौत हो गयी थी. उसकी मौत पर परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत होने का गंभीर आरोप लगाया था. मौके पर बगदाहा पंचायत के समाजसेवी लखेंद्र प्रसाद यादव, गणेश मंडल, परिमल राय, सुशांत तांती, भूदेव यादव, श्यामल मित्रा, राजेश मिर्धा, लालटू सेन, पांडव चौधरी, बबलू राय, आनंद चौधरी, सलामत अंसारी, प्रदीप यादव, मुनेश्वर यादव, सुनील यादव बिमल मिर्धा, पांचू राणा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें