Deoghar news : मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर संकल्प सभा में गरजे पूर्व मंत्री

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चितरा क्षेत्र के सहरजोरी स्थित ऑडिटोरियम हॉल में सम्मेलन सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

By SANJAY KUMAR RANA | June 20, 2025 7:33 PM
an image

प्रतिनिधि, चितरा . मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर थाना क्षेत्र के सहरजोरी स्थित ऑडिटोरियम हॉल में सम्मेलन सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सारठ विधानसभा के भाजपा कार्यकताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को संकल्प दिलाया. कार्यकताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसमें पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. वहीं आवास योजना के तहत चार करोड़ से ज्यादा नये मकान बनाये गये हैं. हर घर नल योजना के तहत 15 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिला. इतना ही नहीं पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 51 करोड़ से ज्यादा लोगों को सुरक्षा बीमा का लाभ दिया गया, साथ ही भारत सरकार की खाद्य प्रसंस्करण क्षमता 12 से बढ़ाकर 242 लाख टन हुई है. कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि में हर वर्ष 6000 की सहायता राशि दी जाती है. झारखंड में भी 27 लाख किसानों को इसका लाभ मिलता है. वहीं संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को दिये गये 33% आरक्षण के बारे में बताया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा कर बताया कि भारत की शिक्षा प्रणाली को विश्व स्तरीय बनाया गया है, जिसमें पीएम श्री योजना के तहत भारत में 14500 स्कूलों को आधुनिकीकरण किया गया. इस दौरान बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत एलओसी पार नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर सैन्य आत्म निर्भरता का मोदी सरकार ने परिचय दिया है. वहीं कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी गांवों में जाकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बतायें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें. मौके पर पंकज भदोरिया, महेंद्र प्रसाद राणा, परमानंद ठाकुर, अशोक हजारी, कामदेव यादव, गणेश मंडल, टिंकू सिंह, देवू पोद्दार ,शेखर भैया, प्रकाश लाल, शेखर सिंह, शिवली मंडल, चमेली देवी, विनोद मंडल, बबीता देवी, रंजन दत्ता, अक्षय दत्ता, त्रिवेणी मंडल समेत सैंकड़ों उपस्थित थे. ॰विधानसभा क्षेत्र में संगठन को बनाया जायेगा धारदार : पूर्व मंत्री

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version