वरीय संवाददाता, देवघर : कला संस्कृति विकास परिषद (काॅर्निक) का 35वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सचिव पाबन राय व अतिथियों ने दीप जलाकर की. इस दौरान काॅर्निक के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, भाषण, नृत्य व मधुर संगीत की प्रस्तुति दी. इनमें अंकुश चक्रवर्ती, आस्था कश्यप, बिदूशी, दिव्यांशी, अर्दिता, अमोघ, मानस, काव्या, संकेत ने अपनी भागीदारी निभायी. मुख्य रूप से शिवज्योति राय का शास्त्रीय संगीत एंव रीति सुंदर राय का चित्रांकन युगलबंदी ने अतिथियों व आगंतुकों का मन मोह लिया. पूर्व प्रशिक्षु मनीषा माहेश्वरी व रणजीत जाना ने संस्था के शुरुआती दिनों की यादों को लोगों के साथ साझा किया. इसी क्रम में गत दिनों ऑनलाइन पर आयोजित रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शित करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसन्न कुमार चौधरी, मार्कण्डेय जजवाड़े, प्रशांत कुमार सिन्हा, पार्थो मुखर्जी, नरेंद्र पंजियारा, रमेश चंद्र झा आदि उपस्थित थे. सचिव अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन धान्या कुमारी व राधिका राय ने की मौके पर संस्था के प्रेम, आयुष राव, आयुष अमर, सुन्दरम, अमृता, राजु, संजीत रमाणी, अभिषेक झा, उमेश कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें