Deoghar News : देवघर में सब कुछ बाबा की मर्जी से होता है, इस कारण मुझे किसी की परवाह नहीं : डॉ निशिकांत

देवघर-दुमका रेललाइन महेशमारा रेलवे हॉल्ट का शिलान्यास मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया.

By AMARNATH PODDAR | April 27, 2025 9:36 PM
an image

संवाददाता, देवघर : देवघर-दुमका रेललाइन महेशमारा रेलवे हॉल्ट स्टेशन का शिलान्यास मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया. इस दौरान सांसद डॉ दुबे सहित आसनसोल के डीआरएम चेतनानंद सिंह व समाजसेवी डॉ सुनील खवाड़े ने नारियल फोड़कर आधारशिला रखी. सभा को संबोधित करते हुए सांसद डॉ दुबे ने कहा कि देवघर बाबा बैद्यनाथ का शहर है, यहां जो भी कुछ होता है बाबा की मर्जी से होता है. यही कारण है कि मुझे किसी भी तरह की कोई परवाह नहीं है. मेरे मन में जो आता है, मैं करता हूं. मेरे मन में जो आता है मैं वह बोलता हूं. भगवान का संयोग देखिए कf हमेशा मेरे जीवन में कुछ ना कुछ अच्छा हुआ है. उन्होंने कहा कि 2013 से महेशमारा हॉल्ट को लेकर प्रयास कर रहा था. डीआरएम चेतनानंद सिंह के प्रयास से महेशमारा के साथ-साथ त्रिकूट और सर्वाधाम हाल्ट की एक दिन में स्वीकृति मिली. इस बीच कई लोगों को भरोसा नहीं था कि महेशमारा में हॉल्ट बनेगा, सिर्फ एक व्यक्ति का निरंतर विश्वास बना रहा वह सुनील खवाड़े हैं. वह हमेशा लोगों आश्वस्त करते रहे. आज मोदी की गारंटी के कारण यह मांग पूरी हुई. डॉ दुबे ने कहा कि मोदी जी की गारंटी ने में सबको भरोसा होना चाहिए. सांसद ने कहा कि महेशमारा हॉल्ट छह माह में बनकर तैयार हो जायेगा. महेशमारा हॉल्ट में सुरक्षा मिलेगी, यहां से मंदिर जाने में सुविधा होगी. रेलवे फाटक की समस्या खत्म हो जायेगी. भविष्य में महेशमारा हॉल्ट को स्टेशन के रूप में बदलने के लिए विभागीय पहल की जायेगी. वाशिंग पिट चालू होने से गोड्डा व देवघर से लंबी दूरी की ट्रेन शुरू हाेगी. पांच मई को मधुपुर वाशिंग पिट का उद्घाटन होगा व सावन में देवघर वाशिंग पिट चालू हो जायेगा. शनिवार को ही रेल मंत्री से बात हुई है. सालासर, बालाजी मंदिर सहित मुंबई व गोवा की ट्रेन गोड्डा से शुरू होगी. साथ ही सुल्तानगंज रेल लाइन का भी काम शुरू होगा. जल्द ही मधुपुर और जसीडीह का बाइपास बन जाने से कोई समस्या नहीं होगी.

सुनील खवाड़े के कारण महेशमारा प्रसिद्ध हो जायेगा : सांसद

संबोधित करते हुए सांसद डॉ दुबे ने कहा कि मुझे 2009 में चुनाव जीतने की कोई संभावना नहीं लग रही थी. मुझे लगा कि गोड्डा से टिकट लेकर मैंने गलती कर दी, लेकिन उस समय मेरा पहला हाथ सुनील खवाड़े ने थामा और कहा कि तन, मन और धन से आपको समर्थन करेंगे. सुनील खवाड़े ने उन्हें 2009 में ही भरोसा दिया था. उस चुनाव में मेरी आश्चर्यजनक तरीके से जीत हुई. देवघर छोड़कर सभी विधानसभा सीट से हार गये. देवघर विधानसभा से 3300 वोट से जीत हुई. श्री खवाड़े का सहयोग मिलता रहा और काम आगे बढ़ता गया. सांसद ने कहा कि सुनील खवाड़े के कारण महेशमाराअब प्रसिद्ध हो जायेगा.

देवघर को निशिकांत का इंतजार था : सुनील खवाड़े

समाजसेवी सुनील खवाड़े ने संबोधन करते हुए कहा कि 2013 में गोड्डा से देवघर लौटने के क्रम में गाड़ी में ही सांसद डॉ निशिकांत दुबे को मैंने महेशमारा में एक रेलवे फाटक फाटक की डिमांड रखी, लेकिन उन्होंने बिना मांगे रेलवे हॉल्ट दे दिया. इस दौरान देवघर स्टेशन से कम दूरी व आरओबी के नीचे हॉल्ट निर्माण नहीं होने जैसे कई तकनीकी बाधा आने की वजह से लंबा समय बीत गया, लेकिन सांसद की जिद से यह काम पूरा हुआ. सांसद ने हथेली पर घास उगाने जैसा काम किया है. सांसद मुझे बड़े भाई मानते हैं, यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. जिस तरह से रामायण में सबरी को श्री राम का इंतजार था, उसी तरह से देवघरवासी को सांसद डॉ निशिकांत दुबे का इंतजार था. श्री खवाड़े ने सांसद की माता को भी नमन किया. मौके पर रेलवे के मुख्य अभियंता राजीव रंजन, गिरधारी मंडल, बूढ़ा राउत, सुशील महथा, दिनेश खवाड़े, रंजीत महथा, दीपक दुबे, भाजपा नेता पिंटू तिवारी, मुकेश पाठक, अभय आनंद झा, तुफान महथा, बिनिता पासवान, बबलू पासवान आदि थे.

महेशमारा हॉल्ट भविष्य में बनेगा स्टेशन, मिलेगी यात्रियों को सुरक्षा व मंदिर जाने में होगी सुविधा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version