Deoghar News : मोहनपुर में चार साइबर आरोपी पकड़ाये

मोहनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव से पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया

By Shrawan | June 6, 2025 8:24 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव से पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें चारों आरोपी पकड़े गये हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए देवघर स्थित साइबर थाना भेज दिया गया है. इधर, दमन से आयी साइबर पुलिस की टीम को निराशा हाथ लगी. वह जिन आरोपितों की तलाश में यहां पहुंची थी, वे पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गये. सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी मौके से पहले ही भाग निकला, जिसके कारण दमन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. इस छापेमारी अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता देखने लायक थी. गांव में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया था. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version