संवाददाता, देवघर : नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवक से पैसे की ठगी व मारपीट की घटना हुई है. इस संबंध में पीड़ित बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत रहिका थाना क्षेत्र के सतलखा गांव निवासी शंकर कुमार राय ने जसीडीह थाना में शिकायत दी है. पीड़ित ने बताया कि छह माह पहले बिहार के दरभंगा जिला के एक व्यक्ति ने कोडरमा जिले के बरही स्थित एक कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कह कर 20,000 रुपये की मांग की थी. जहां पर शंकर अपने भाई श्रवण कुमार राय व सतीश कुमार राय के साथ पहुंचा और उक्त व्यक्ति के यूपीआइ में 60,000 रुपये दिये. उक्त कंपनी में छह माह काम करने के बाद पैसे की मांग की, तो पैसे देने से इंकार कर दिया और मारपीट कर जान मारने की धमकी दी. घटना के बाद ठगी के शिकार हुए आठ युवकों ने अपने परिजनों के साथ देवघर के रामपुर कॉलोनी पहुंच कर आरोपी की बाइक और मोबाइल लेकर जसीडीह थाना आ रहा था. इसी क्रम में चकाई मोड़ पर आरोपी अपने अन्य सहयोगी के साथ आया और पीड़ित को पकड़ कर मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक और मोबाइल जब्त कर थाना ले गये. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें