देवघर. नगर थानांतर्गत जलसार रोड स्थित ससुराल में रह रहे गिरिडीह जिले के पीहरा गांव निवासी अजय कुमार यादव के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. अजय को फोन कर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड में पांच हजार रुपये का रिवार्ड मिलने का झांसा दिया गया. ठगों ने विश्वास में लेकर उससे क्रेडिट कार्ड की पूरी डिटेल्स हासिल कर ली. इसके बाद अजय के क्रेडिट कार्ड से दो बार में कुल 29,889 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गयी. यह घटना 16 जुलाई की बतायी जा रही है. पीड़ित अजय को मामले की जानकारी तब हुई, जब उसके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग का मैसेज आया. हड़बड़ाहट में जब उसने अपना खाता चेक किया, तो पाया कि 40,000 रुपये की लिमिट में से 29,898 की खरीदारी की जा चुकी है. घटना की जानकारी मिलते ही अजय संबंधित थाना पहुंचा और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी. उसने बताया कि ठगों ने रिवार्ड के बहाने उसकी पूरी कार्ड डिटेल्स पूछ ली थी. पीड़ित ने साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें