सेवानिवृत्ति पर कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को दी विदाई

महाविद्यालय मधुपुर परिसर में समारोह आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:27 PM
an image

मधुपुर. महाविद्यालय मधुपुर परिसर में मंगलवार को समारोह आयोजित कर कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बच्चू प्रसाद राय को सेवानिवृत होने पर विदाई दी गयी. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डाॅ रत्नाकर भारती ने अपनी यादों को साझा करते हुए श्री राय के कर्तव्य परायणता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि राय महाविद्यालय के सभी कार्यों में निपुण थे एवं छात्रों का कार्य बहुत सुगमता के साथ करते थे. डाॅ रंजीत कुमार ने कहा कि वे बहुत ही सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं. जिस कारण इनसे छात्र भी बहुत सुगमता से अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर पाते थे. महिला महाविद्यालय मधुपुर के प्रभारी प्राचार्य डाॅ भरत प्रसाद ने कहा कि वे अपने कार्य से सभी के प्रिय बने रहे. इस अवसर पर उनको कॉलेज के कर्मियों ने उपहार भेंट किया. साथ ही लंबी उम्र की कामना की. मौके पर दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version