Deoghar News: नवंबर से देवघर शहर में पेट्रोलियम मंत्रालय से सिटी गैस परियोजना के तहत घर-घर पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. पहले फेज में देवघर के एक हजार लोगों को सिटी का कनेक्शन दिया जायेगा. देवघर में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के साथ आइओसीएल के कार्यकारी निदेशक एसके झा व जीएम शैलेश कुमार सिंह की बैठक हुई. बैठक में देवघर व मधुपुर में सिटी गैस परियोजना के कार्यों की समीक्षा हुई. सांसद ने कहा कि फरवरी 2024 में मधुपुर में सिटी गैस की आपूर्ति शुरू कर देनी है. मधुपुर में भी कार्यों में तेजी लायें. साथ ही देवघर शहर में दूसरे फेज में जितने भी सिटी गैस कनेक्शन के आवेदन देंगे, उन लोगों को इस सुविधा का लाभ दिया जायेगा. आइओसीएल के अधिकारियों ने बताया कि देवघर में पाइप बिछाने व कनेक्शन का फॉर्म कलेक्ट किया जा रहा है. नवंबर में देवघर में परियोजना का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा किया जा सकता है.
Also Read: देवघर : पाइप से घर-घर गैस सप्लाई के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कनेक्शन के लिए इन नंबरों करें कॉल