जानलेवा हमला व छिनतई का मामला पंद्रह दिन बाद दर्ज

राजबाड़ी रोड के पाथरोल थाना के गौनेया गांव का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:44 PM
an image

मधुपुर. शहर के राजबाड़ी रोड के पाथरोल थाना के गौनेया में विजय कुमार दास पर जानलेवा हमला कर 25 सौ छिनतई किये जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर विजय ने देवीपुर थाना क्षेत्र के बावरिया गांव निवासी घनश्याम महतो पर लोहे के पाइप से जानलेवा हमला करने व छिनतई का मामला मधुपुर थाना में दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पिछले 27 नवंबर को राजबाड़ी रोड में मुरारी सैलून के सामने मोटरसाइकिल मरम्मत करा रहा था. इसी क्रम में घनश्याम महतो आया और गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम सब का केसीसी ऋण माफ हो गया तो मेरा क्यों नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने उसे बैंक प्रबंधक से संपर्क करने को कहा, इसपर मारपीट करने लगा. कमीज के पैकेट से 25 सौ रुपये निकाल लिया. अपना पैसा लेने के लिए पकड़ धकड़ किया तो घनश्याम महतो ने वहां रखे लोहे के पाइप से सिर पर हमला कर दिया, जिसके बाद वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे उठाकर नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. स्थिति गंभीर होने पर उसे तत्काल कुंडा देवघर में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान एमआरआइ आदि किया गया. इलाज में विलंब होने के कारण देर से थाना में आवेदन दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version