गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार ज्योति कलश रथ पहुंचा मधुपुर

ज्योति कलश रथ यात्रा शामिल गायत्री परिवार के सदस्य का किया स्वागत

By BALRAM | May 7, 2025 7:32 PM
an image

मधुपुर. गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन की शृंखला में युगद्रष्टा वेदमूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के अखंड ज्योति की दिव्य प्राण चेतना एवं दिव्य ज्ञान की प्रकाश से विश्व को प्रकाशित कर रही ज्योति कलश रथ बुधवार को शहर के गांधी चौक स्थित गायत्री मंदिर पहुंचा. श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश रथ का स्वागत किया. गायत्री तीर्थ हरिद्वार के आध्यात्मिक प्रवक्ता बुधन प्रसाद वर्मा जी के सानिध्य में स्वस्तिवाचन गुरु गायत्री कलश तथा साधना के साक्षी अखंड दीप का वैदिक मंत्रों से पूजन किया गया. धर्मध्वज, राष्ट्रीय ध्वज एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुसज्जित ज्योति कलश रथ बेलपाड़ा, खलासी मोहल्ला दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, गड़िया ग्राम के हनुमान मंदिर, मोहनपुर काली मंदिर, मिसरना में श्री राम मंदिर व चौक-चौराहों के परिभ्रमण किया. इस दौरान आध्यात्मिक प्रवक्ता शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि ने गुरुदेव के तप साधना, पुण्य की प्रताप, कर्मों की ज्योति को आत्मसात कराते हुए देवस्थापना कराया. वहीं, जिला उपसमन्वयक उमाकांत राय ने बताया कि आगामी 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा को राष्ट्रव्यापी आयोजन के तहत गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ-हवन संपन्न कराया जायेगा, जिसकी व्यवस्था गायत्री परिवार कर रही है. संध्या में जामा ग्राम के शिव मंदिर में दीप यज्ञ आयोजन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में मधुपुर गायत्री मंदिर व्यवस्थापक रामानुज कुमार, विष्णु प्रिया, ममता जमुआर, दुर्गावती देवी, शंकर चंडावत, अजीत कुमार राय, मुरारी कर्ण, कामदेव भैया आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version