अनियंत्रित वाहन ने बिजली के तीन खंभे व तार तोड़ा, घंटों बिजली आपूर्ति बाधित

गिरिडीह-मधुपुर भाया पटवाबाद बायपास रोड पर ओझा मोड़ के निकट एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बच गया

By BALRAM | June 1, 2025 8:43 PM
feature

मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर भाया पटवाबाद बायपास रोड पर ओझा मोड़ के निकट एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बच गया. ट्रैक्टर के पीछे से आ रहा एक हाईवा भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित लगातार तीन बिजली पोल में ठोकर मार दिया, जिससे बिजली के खंभे व तार टूट कर सड़क पर गिर गया. सड़क पर गिरे तार से कोई अनहोनी घटना ना हो. लोगों ने बिजली विभाग को तत्कार इसकी सूचना दी और लाइन को कटवाया. इसके बाद शहरी फीडर से जुड़े स्टेशन रोड, गांधी चौक, कुंडू बांग्ला, थाना रोड, केला बागान, पत्थर चपटी, मीनाबाजार, पनाहकोला, मचवाटांड़ आदि मोहल्ला में बिजली आपूर्ति घंटों बंद हो गया. उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता परेशान रहे. सूचना पर विभाग के कर्मी वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद टूटे बिजली तार को ठीक कर पोल में बांधा गया. इसके बाद करीब चार घंटे बाद टाउन फीडर में बिजली बहाल हो पायी. बिजली बहाल होने से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली. लोगों ने बिजली विभाग से बिजली विभाग को क्षतिपूर्ति पहचाने और उपभोक्ताओं को परेशान करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version