सारठ केजीएबी में वार्डन पर आरोप लगाते हुए छात्राओं ने किया हंगामा

सारठ केजीएबी में छात्राओं ने वार्डन पर गंभीर आरोप लगाते हुए किया हंगामा

By MITHILESH SINHA | July 6, 2025 9:08 PM
an image

अभिभावक भी जुटे विद्यालय में, वार्डन पर चप्पल चलाने का आरोप

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सारठ की अधिकांश छात्राएं रविवार को स्कूल से बाहर आकर वार्डन करुणा सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. छात्राओं ने करुणा गो बैक के नारे भी लगाये. आरोप है कि छात्राओं के साथ कई अभिभावक वार्डन कक्ष में घुस कर वार्डन सह शिक्षिका करुणा सिंह पर चप्पल चलाया. कई महिलाओं पर वार्डन के साथ हाथापाई करने का भी प्रयास किया. छात्राओं का आरोप है कि जबसे वार्डन करुणा सिंह आयी है, तब से छात्राओं पर अत्याचार कर रही है. छोटी- छोटी बात पर करुणा सिंह और खुशबू मेम मारती है. मीनू के अनुसार भोजन नहीं देती है. दाल में माड़ मिलाया जाता है. नाश्ता में सड़ा हुआ चूड़ा दिया जाता है. बोलने पर वार्डन कहती है कि चूड़ा चाल के खा लो. कोई बच्ची बीमार होने की शिकायत करते है तो वार्डन बोलती है कि तीन बजे के बाद क्वार्टर मत आना. वार्डन की रवैया से त्रस्त होकर छात्राओं ने अपने माता-पिता को विद्यालय की कुव्यवस्था की जानकारी दी. आरोप है कि विद्यालय का एक कर्मी कार्तिक बिना बताये होस्टल में घुस आता है.

हंगामे की सूचना पर पहुंचे अधिकारी

विद्यालय में हंगामे की खबर पर सारठ सीओ कृष्ण चंद सिंह मुंडा, बीइइओ अभिताभ झा, थाना प्रभारी सूरज कुमार, जेएसआइ अरविंद सिंह दल बल के साथ विद्यालय पहुंच कर छात्राओं और अभिभावकों को समझाया. थाना प्रभारी ने वार्डन, अभिभावक एवं छात्राओं से हो-हंगामा के बारे में पूछताछ की. अभिभावकों का कहना था कि बच्चियां चाहती हैं या तो वार्डन का तबादला हो, या उनलोगों को टीसी दे दिया जाये. कुछ अभिभावक तो पूर्व वार्डन चंदा कुमारी को दोबारा योगदान कराने की मांग रखी.

बीपीओ 10 दिनों तक विद्यालय का लेंगे जायजा

इधर बीइइओ ने भी सभी छात्राओं एवं वार्डन से बात की व उनकी समस्या को जाना. बीइइओ ने छात्राओं को आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी शिकायतें आयी हैं, उसका निदान होगा. कहीं-न-कहीं विद्यालय स्तर से चूक हुई है. बीइइओ ने वार्डन को मीनू के अनुसार, भोजन देने का निर्देश दिया. बीइइओ ने छात्राओं से कहा कि बीपीओ 10 दिनों तक लगातार विद्यालय आकर जायजा लेंगे और देखेंगे कि निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं. काफी समझाने के बाद छात्राएं स्कूल के अंदर गयीं.

क्या कहती हैं वार्डन

मैं 15 जून को योगदान दी हूं. अभी तक पूर्व के वार्डन ने चार्ज भी नहीं दी है. पूर्व से गलत व्यवस्था चली आ रही थी, जिसे दूर करने का प्रयास किया गया. गर्मी छुट्टी के बाद अब तक दशम की 25 छात्राएं अनुपस्थिति हैं. लंबी छुट्टी से आने वाली छात्राओं से मेडिकल की मांग की तो अभिभावक नाराज हो गये हैं. शाम छह बजे के बाद कई बच्चियां गेट पर अनावश्यक रूप से देखने को मिलती है. जिसे रोका गया है. अभिभावक अपनी मर्जी से बच्ची की छुट्टी की मांग करते हैं. विद्यालय में नियम लागू करने का प्रयास किया, तो अभिभावकों ने चप्पल चलाया. अभिभावकों का इस प्रकार विद्यालय में आना कहां तक सही है.

क्या कहते हैं बीडीओ

आज एकादशी थी. इस कारण लहसून प्याज रहित खाना बनाया गया था. एक शिक्षिका खुशबू कुमारी क्वार्टर में खुद से खाना बना कर खाती हैं. नयी वार्डन ने नियम के अनुसार कुछ सख्ती की है. कुछ अभिभावक जबरन कक्ष में घुस का हो हंगामा किया है, जो गलत है. आखिर आज इतने अभिभावक विद्यालय में कैसे पहुंच गये ? पूर्व के वार्डन ने अबतक चार्ज नहीं दिया है. इसको लेकर शोकॉज किया जायेगा. छात्राओं एवं अभिभावकों के हो-हंगामे के पीछे पूर्व की एक शिक्षिका का हाथ सामने आ रहा है. इसकी जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई के लिए डीसी को रिपोर्ट की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version