प्रतिनिधि, देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामूडीह गांव में 50 बेड वाले बालिका छात्रावास का विशाल भवन बेकार पड़ा है. इस भवन का निर्माण कल्याण विभाग के द्वारा कराया गया. विभाग की ओर से 2020 में ही भवन को हैंडओवर कर दिया गया है. लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी छात्रावास की शुरुआत नहीं हो पायी है, जिस कारण छात्रावास बेकार पड़ा है. वहीं इस संबंध में जानकारी लेने पर पता चला कि चालू कराने की दिशा में विभागीय पहल भी नहीं की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें