सेना के सम्मान में देवीपुर में बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा

राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए देवीपुर व हुसैनाबाद मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित

By SIVANDAN BARWAL | May 20, 2025 7:20 PM
an image

देवीपुर. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व सेना के सम्मान में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए भाजपा देवीपुर व हुसैनाबाद मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों की संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठन, भाजपा समर्पित कार्यकर्ता, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल, बुद्धिजीवी शामिल हुए. इस दौरान भारत माता की जय, बंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये. दरअसल, तिरंगा यात्रा देवीपुर स्थित विवाह भवन के पास कैंपस से होते हुए देवीपुर चौक, ब्लॉक मोड़ होते हुए हटिया चौक पहुंची. वहीं, लोगों ने हाथों में तिरंगा लिये ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की. वहीं, देवीपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा कोई राजनीतिक आयोजन नहीं है, बल्कि देश भक्ति की भावना का प्रदर्शन है. जबकि हुसैनाबाद मंडल अध्यक्ष आमोद सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने शौर्य का प्रदर्शन करने वाले सेनाओं को सलाम करते हैं. वहीं, भाजपा नेता बबलू पासवान ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों को सबक सिखाया है उसपर पूरे देशवासी गर्व महसूस कर रहे हैं. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष दुबे, हुसैनाबाद मंडल अध्यक्ष आमोद सिंह, बबलू पासवान सहित सत्यवान कुमार, राजेश मंडल, बबलू सिंह, नवल पाण्डेय, विष्णु ठाकुर, संदीप राय, मनोज सिंह, विश्वजीत बरनवाल, अमन कुमार, जालो सिंह, अविनाश महतो, महादेव पंडित, राजेंद्र राय आदि मौजूद थे. ————— राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए देवीपुर व हुसैनाबाद मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version